मुंबई/दक्षिण भारत। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू, तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी, कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार, कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा और पार्टी नेत्री अलका लांबा ने शनिवार को मुंबई में प्रेसवार्ता को संबोधित किया।
इस अवसर पर पवन खेड़ा ने कहा कि भाजपा इतने साल में अपनी लकीर लंबी तो नहीं कर पाई, लेकिन हमारी लकीर छोटी करने की साजिश रचती रहती है। नरेंद्र मोदी, भाजपा और उनका पूरा इको-सिस्टम हमारी सरकारों के बारे में हर रोज झूठ फैलाता है, लेकिन हमने फैसला लिया है कि नरेंद्र मोदी के झूठ को बेनकाब करेंगे।
रेवंत रेड्डी ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना सरकार और कांग्रेस की गारंटी के बारे में झूठ बोला, जबकि देश में सबसे ज्यादा किसान आत्महत्या के मामले महाराष्ट्र में हैं। तेलंगाना में कांग्रेस सरकार ने जो वादा किया, वह निभाया है।
रेवंत रेड्डी ने कहा कि तेलंगाना में किसानों को राहत देने के लिए कर्जमाफी की गई। हमने 10 महीने के अंदर 50 हजार सरकारी नौकरियां दी हैं। तेलंगाना में 500 रुपए में गैस सिलेंडर मिल रहा है। राज्य में महिलाओं के लिए फ्री बस की सुविधा है।
रेवंत रेड्डी ने कहा कि लाखों परिवार मुफ्त बिजली का लाभ ले रहे हैं। धान पर एमएसपी और 500 रुपए का बोनस है।