नई दिल्ली/दक्षिण भारत। केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि सरकार द्वारा लागू की गई तकनीकी प्रणाली हर दिन 1.35 करोड़ धोखाधड़ी वाली कॉल्स को रोक रही है। इससे अब तक 2,500 करोड़ रुपए मूल्य की लोगों की संपत्ति बचाने में मदद मिली है।
मंत्री ने एक साक्षात्कार में कहा कि अधिकांश स्पैम कॉल देश के बाहर के सर्वरों से आती हैं, और हमारी प्रणालियां ऐसी अधिकांश धोखाधड़ी वाली कॉलों को रोकने में सक्षम हैं।
सिंधिया ने कहा, 'आपके फोन पर आने वाली मार्केटिंग कॉल्स की संख्या, धोखाधड़ी वाली कॉल्स की संख्या के संदर्भ में, हमने इससे निपटने के लिए एक पूर्ण प्रणाली स्थापित की है। हमारे डीओटी धोखाधड़ी का पता लगाने वाले नेटवर्क ने आज संचार साथी और चक्षु के माध्यम से लोगों की लगभग 2,500 करोड़ रुपए की संपत्ति बचाई है।
उन्होंने कहा कि इन प्रणालियों के कारण लगभग 2.9 लाख फोन कनेक्शन काट दिए गए तथा संदेश भेजने के लिए उपयोग किए जाने वाले लगभग 1.8 मिलियन हेडर्स अवरुद्ध हो गए।
मंत्री ने कहा, 'इसके साथ ही, एक और छद्म तरीका था, जिसके जरिए लोग भारत के बाहर के सर्वर का उपयोग करते थे, जो खुद को +91 नंबर (भारतीय नंबर) के रूप में पेश करता था। हमने ऐसे कॉल्स को रोकने के लिए सॉफ्टवेयर तैयार किया है, जो प्रतिदिन औसतन 1.35 करोड़ कॉल्स को रोक रहा है।'
उन्होंने कहा कि सरकार ने एक नया सॉफ्टवेयर तैयार किया है, जिसमें कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ-साथ बैंकों को भी एकीकृत किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 520 एजेंसियों को इसमें शामिल किया गया है।
अपनी प्राथमिकताओं का उल्लेख करते हुए, सिंधिया ने कहा कि मई तक आत्मनिर्भर बीएसएनएल 5जी और अप्रैल तक संतृप्ति योजना के तहत सभी के लिए 4जी शुरू करना उनकी शीर्ष प्राथमिकताओं में से है, साथ ही दिसंबर तक दूरसंचार अधिनियम 2023 के तहत सभी नियमों को अधिसूचित करना भी उनकी शीर्ष प्राथमिकताओं में शामिल है।