झारखंड में यूसीसी जरूर आएगी, आदिवासियों को इसके दायरे से बाहर रखा जाएगा: शाह

अमित शाह ने झारखंड के झरिया विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित किया

Photo: @BJP4India X account

झरिया/दक्षिण भारत। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को झारखंड के झरिया विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने मदन मोहन मालवीय को श्रद्धांजलि दी, जिनकी आज पुण्यतिथि है।

शाह ने कहा कि आने वाली 20 तारीख को आप सभी को वोट देना है। आपका एक-एक वोट झारखंड का भविष्य तय करने वाला है। आपका एक वोट तय करेगा कि खुद को करोड़पति-अरबपति बनाने वाला झामुमो चाहिए या गरीब माताओं को लखपति दीदी बनाने वाली मोदी सरकार चाहिए।

शाह ने कहा कि यहां कांग्रेस और झामुमो के नेताओं से करोड़ों रुपए पकड़े गए हैं। ये सारे पैसे झरिया और धनबाद के युवाओं और माताओं-बहनों के हैं। आप भाजपा की सरकार बना दीजिए, हम इन करोड़ों रुपए लूटने वालों को उल्टा लटकाकर सीधा करने का काम करेंगे। झारखंड के गरीब आदिवासियों का, पिछड़ा वर्ग का और युवाओं का जो रुपया उन्होंने लूटा है, उसकी पाई-पाई उनसे वसूल करके झारखंड की तिजोरी में जमा की जाएगी।

शाह ने कहा कि इन्होंने (कांग्रेस-झामुमो) ने 1 हजार करोड़ का मनरेगा घोटाला किया, भूमि घोटाला किया, खनन घोटाला किया, सेना की जमीन भी कब्जा ली, हजारों करोड़ का शराब का घोटाला किया। यह घोटाला करने वाली सरकार है।

शाह ने कहा कि राहुल गांधी खटाखट-खटाखट घोषणाएं करते हैं, जो पूरी नहीं होतीं। अब आप भी न बोल रहे हैं और राहुल बाबा की पार्टी के अध्यक्ष खरगे भी कह रहे हैं कि कुछ पूरा नहीं होने वाला, लेकिन मोदी की गारंटी पत्थर की लकीर होती है। एक-एक गारंटी को पूरा करने का काम हम करेंगे।

शाह ने कहा कि कांग्रेस आरक्षण विरोधी पार्टी है। ये देश के पिछड़ों, दलितों का आरक्षण समाप्त करके एक समुदाय को देना चाहते हैं। आप चिंता मत कीजिए, जब तक मोदी की सरकार है, तब तक ऐसा नहीं होने देंगे।

शाह ने कहा कि 10 साल तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड की भूमि को ही गरीब कल्याण का माध्यम बनाया। आयुष्मान भारत योजना, मुद्रा योजना, पीएम जनमन योजना जैसी कल्याणकारी योजनाएं झारखंड की भूमि से शुरू की गईं। इसके साथ ही लाखों करोड़ों रुपए झारखंड के विकास के लिए दिए गए।

शाह ने कहा कि बीते 10 वर्षों में प्रधानमंत्री मोदी ने देश के गरीबों के लिए बहुत काम किए हैं। हर ​गरीब के घर तक शौचालय पहुंचाया, गैस का सिलेंडर पहुंचाया, घर दिया, बिजली पहुंचाई, पीने का पानी पहुंचा रहे हैं और प्रतिमाह मुफ्त राशन भी पहुंचा रहे हैं। 

शाह ने कहा कि ये लोग (झामुमो, कांग्रेस, राजद) एक झूठ फैला रहे हैं कि यूसीसी आएगी तो आदिवासियों को परेशानी होगी। हमने तय किया है कि झारखंड में यूसीसी तो जरूर आएगी और घुसपैठ को रोकने के लिए आएगा, लेकिन हमारे आदिवासियों को यूसीसी के दायरे से बाहर रखा जाएगा। उन पर यूसीसी का कोई असर नहीं होगा।

शाह ने कहा कि भाजपा जो वादे करती है, उसे पूरा करती है। अभी-अभी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खरगे को कहना पड़ा कि वादे ऐसे करो, जो पूरे हो सकें। कर्नाटक, हिमाचल, तेलंगाना में कांग्रेस ने वादे किए, जो पूरे नहीं हो सके।

About The Author: News Desk