बेंगलूरु/दक्षिण भारत। एमईजी एंड सेंटर द्वारा आयोजित ई-बाइक रैली और पेंशनर्स आउटरीच कार्यक्रम 16 नवंबर को मराठा एलआईआरसी में आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम पेंशनभोगियों के आउटरीच कार्यक्रम और प्रेरक पहल ई-बाइक रैली पर आधारित है, जो कि पूर्व सैनिकों के कल्याण और पर्यावरणीय स्थिरता के लिए सेना की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
इस आयोजन का मुख्य आकर्षण पेंशनभोगियों के लिए आउटरीच कार्यक्रम था, जहां सेवानिवृत्त कर्मियों और उनके परिवारों को पेंशन संबंधी नीतियों, शिकायतों के समाधान और दस्तावेज़ीकरण में सहायता के बारे में नवीनतम जानकारी दी गई।
इस अवसर पर मराठा एलआईआरसी के शरकत युद्ध स्मारक पर भव्य पुष्पांजलि समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान वीर योद्धाओं के त्याग एवं बलिदान को नमन किया गया।
एमईजी सेंटर के 244वें स्थापना दिवस और कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ के ऐतिहासिक महत्त्व पर भी चर्चा की गई। इसके बाद एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें वीर नारियों और योद्धाओं को उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
मराठा एलआईआरसी ने कार्यक्रम के लिए जरूरी व्यवस्थाएं कीं। इस कार्यक्रम ने भारतीय सेना की अपने पूर्व सैनिकों के प्रति अटूट प्रतिबद्धता को सफलतापूर्वक रेखांकित किया, चाहे वे किसी भी शाखा या सेवा में कार्यरत हों।