कोयंबटूर: कंक्रीट फर्श का उद्घाटन किया, गौसेवा और वैदिक हवन की जानकारी दी

अतिथियों का स्वागत ध्यान फाउंडेशन की स्वयंसेविका फल्गुनी ने किया

समारोह की शुरुआत शेड फर्श के रिबन काटने से हुई

कोयंबटूर/दक्षिण भारत। कोयंबटूर में ध्यान गौशाला के विभिन्न शेडों के लिए हाल में पूरे हुए 11,000 वर्ग फीट के कंक्रीट फर्श का उद्घाटन कोयंबटूर स्थानकवासी जैन के महावीर महिला मंडल की चंद्राबेन सेठ (संस्थापक और पूर्व अध्यक्ष) और वसंतीबाई बरदिया (अध्यक्ष) द्वारा किया गया।

दी गई जानकारी के अनुसार, परियोजना में मीना भंडारी (सचिव), सुशीला हंगड़ (उपाध्यक्ष), इंद्र धरीवाल (संयुक्त सचिव), मीना चपलोत (कोषाध्यक्ष), गुनमाला कोचर का भी सहयोग रहा। परियोजना को शुरू करने और क्रियान्वित करने में मनीषा का योगदान उल्लेखनीय रहा है।

समारोह में महिला मंडल की सदस्य एवं अन्य अतिथि बड़ी संख्या में मौजूद थे। उन्होंने गौवंश के लिए ध्यान फाउंडेशन द्वारा की जा रही सेवा देखकर उसकी सराहना की। ध्यान फाउंडेशन द्वारा संचालित देशभर के 48 आश्रयों में 70,000 से ज्यादा गौवंश में से 90 प्रतिशत से ज्यादा नंदी हैं।

अतिथियों का स्वागत पूर्व शिक्षिका एवं ध्यान फाउंडेशन की स्वयंसेविका फल्गुनी ने किया। समारोह की शुरुआत शेड के फर्श के रिबन काटने से हुई। इसके बाद वैदिक हवन हुआ। आर्किटेक्ट और ध्यान फाउंडेशन के स्वयंसेवक आनंद मेहता ने वैदिक हवन की बारीकियों को समझाया। इसके बाद महावीर महिला मंडल की सदस्यों ने जाप किया। कार्यक्रम में ध्यान फाउंडेशन की स्वयंसेविका रोशनी मोहन एवं अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद थे। यह जानकारी मीडिया प्रभारी किशोर कुमार जैन ने दी।

About The Author: News Desk