'वरिष्ठ जन हमारे मार्गदर्शक, उनका अनुभव अमूल्य है'

माहेश्वरी सभा की विशेष बैठक और उत्सव कार्यक्रम का आयोजन हुआ

'वरिष्ठ जन हमारे मार्गदर्शक, उनका अनुभव अमूल्य है'

कार्यक्रम का संचालन संजय मूंधड़ा ने किया

चेन्नई/दक्षिण भारत। माहेश्वरी सभा, चेन्नई द्वारा गुरुवार को विशेष बैठक और उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। चेटपेट स्थित एक होटल में कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं को उनके उत्कृष्ट प्रयासों के लिए सम्मानित किया गया।

Dakshin Bharat at Google News
कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से हुई, जिसके बाद सभा के अध्यक्ष डॉ. अशोक जे मूंधड़ा ने सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ सम्मान उत्सव की सफलता के पीछे आपकी मेहनत और योगदान है।

डॉ. मूंधड़ा ने कहा कि वरिष्ठ जन का सम्मान केवल उनकी आयु के कारण नहीं, बल्कि उनके अनुभव, ज्ञान और समाज के प्रति योगदान के कारण किया जाता है। उन्होंने यह भी कहा कि वरिष्ठ जन हमारे समाज के मार्गदर्शक होते हैं, जो जीवन की सीखों से युवा पीढ़ी को प्रेरित करते हैं। उनका अनुभव हमारे लिए अमूल्य है। उनके सम्मान से समाज में शांति और एकता बनी रहती हैं।

सभा सचिव संजय मूंधड़ा ने बताया कि डॉ. अशोक मूंधड़ा ने कार्यकारिणी सभा में चर्चा की और क्रियान्वित करने के लिए अपील की थी। यह समाज के वरिष्ठ जन के प्रति सम्मान और कार्यकर्ताओं की समर्पण भावना को उजागर करने का अवसर बना। माहेश्वरी सभा के इस प्रयास से समाज में एकता और सामूहिक प्रयास की भावना को बल मिला है।

इस अवसर पर सभी कार्यकर्ताओं को शॉल, रामनाम लेखन पुस्तिका और तिरुपति बालाजी के तीर्थम् देकर सम्मानित किया गया। संजय मूंधड़ा ने कार्यकर्ताओं और उपस्थित लोगों को धन्यवाद दिया।

कार्यक्रम में मद्रास चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी अशोक लखोटिया, माहेश्वरी सभा के कोषाध्यक्ष अनुराग माहेश्वरी, अखिल भारत वर्षीय माहेश्वरी महासभा के कार्यसमिति सदस्य सत्यनारायण भूतड़ा, राजस्थान एसोसिएशन तमिलनाडु के पूर्व अध्यक्ष मोहन लाल बजाज, माहेश्वरी महिला मंडल की अध्यक्ष प्रेमलता टावरी, माहेश्वरी स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष किशन झंवर, माहेश्वरी क्लब के अध्यक्ष रवींद्र डागा, माहेश्वरी युवा मंडल के अध्यक्ष मदन राठी, माहेश्वरी सत्संग समिति के समन्वयक महेंद्र बिहानी, समन्वय की अध्यक्ष निकिता चांडक, गोपाल डागा, विमला दमानी, महावीर, मोहन दमानी, देवकिशन काबरा, मुकुल डागा, हरिरतन राठी, हरि मूंधड़ा, ग्वाल दास मोहता, विनोद द्वारकानी, प्रदीप माहेश्वरी, नारायण दमानी, मुकुल डागा, नरेंद्र बागड़ी, सुनील सारडा, निर्मल माहेश्वरी, श्वेता चांडक आदि गणमान्य लोग मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन संजय मूंधड़ा ने किया।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download