चेन्नई हाफ मैराथन के छठे संस्करण का आयोजन कल

फिटनेस और स्वस्थ जीवन शैली का देंगे संदेश

हाफ मैराथन का मकसद फिटनेस और स्वस्थ जीवन शैली को बढ़ावा देना है

चेन्नई/दक्षिण भारत। एनईवी स्पोर्ट्स तथा अपोलो टायर्स द्वारा आयोजित चेन्नई हाफ मैराथन का आग़ाज़ रविवार को बसंत नगर स्थित अल्कॉट मेमोरियल हाई स्कूल ग्राउंड से होगा। इसमें शहरभर से धावक भाग लेंगे। इस आयोजन में धावकों को तीन वर्गों में विभाजित किया गया है, जिनमें पहली श्रेणी में 21.1 किमी, दूसरी श्रेणी में 10 किमी तथा तीसरी श्रेणी में 5 किमी की दूरी होगी।

हाफ मैराथन सुबह 4:30 बजे शुरू होगी। इसके हर प्रतिभागी को रेस डे टी, फिनिशर मेडल तथा पोस्ट रेस रिफ्रेशमेंट दिया जाएगा। हाफ मैराथन के आयोजन में छह कॉर्पोरेट कंपनियों ने अपनी टीमें उतारी हैं, जिनमें अपोलो टायर्स, एशियन पेंट्स, इंडसइंड बैंक शामिल हैं।

हाफ मैराथन का मकसद कंपनियों के कर्मचारियों में फिटनेस और स्वस्थ जीवन शैली को बढ़ावा देना है। इस कार्यक्रम में अमृतांजन बाम भी प्रमुख सहयोगी है। चेन्नई हाफ मैराथन के प्रमुख प्रायोजक अपोलो टायर्स के खेल विपणन तथा संचार प्रमुख रेमस डी क्रूज ने कहा कि इस कार्यक्रम पर लोगों से मिली प्रतिक्रिया बेहद रोमांचित करने वाली है। उन्होंने कहा कि हमें लोगों के जीवन के सभी क्षेत्रों में भागीदारी करने का अवसर मिला है, जो हमारे लिए बहुत गर्व की बात है।

उन्होंने कहा कि हम अपनी पूरी टीम के अंदर स्वस्थ जीवन शैली तथा तंदुरुस्ती को बढ़ावा देने का प्रयास कर रहे हैं।

एनईबी स्पोर्ट्स के धावक निदेशक नागराज आडिगा ने कहा कि चेन्नई हाफ मैराथन 2017 के अपने पहले आयोजन से बहुत आगे बढ़ चुका है और हर साल इसके भागीदारों की संख्या में वृद्धि हो रही है। उन्होंने इस आयोजन के आनंददायक होने की उम्मीद जताई है।

About The Author: News Desk