बेंगलूरु/दक्षिण भारत। मुडलपालिया ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्यों की आम सभा का आयोजन मुडलपालिया स्थित एक होटल में किया गया। सभा की शुरुआत गणेश वंदना और नन्ही बच्चियों के नृत्य से हुई।
सचिव अशोक परिहार ने संस्था के सभी सदस्यों का स्वागत कर संस्था द्वारा कोरोना काल में किए गए जनहित के कार्यों, राम मंदिर निर्माण में सहयोग, ट्रस्ट के रजिस्ट्रेशन तथा व्यापारियों के हितों की रक्षा के लिए किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला।
एसोसिएशन के अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने सभी सदस्यों का स्वागत कर सहयोग के लिए आभार जताया। सदस्यों को एकजुट रहकर संस्था को और मजबूत करने का आह्वान किया गया। इस सभा में कुशालपुरा के सरपंच अशोक काग और रायपुर पंचायत समिति के सदस्य किशन पालीवाल, धनराज गौड़ का शॉल एवं माला पहनाकर स्वागत किया गया।
बैठक में नवीन कार्यकारिणी के गठन और बाजार से संबंधित अन्य मुद्दों पर विस्तार से चर्चा होने के बाद नवीन कार्यकारिणी का चुनाव किया गया। नवगठित कार्यकारिणी द्वारा धन्यवाद दिया गया।
सभी सदस्यों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई। सभा में नवगठित पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्यों का चयन किया गया। इसमें अध्यक्ष पद पर गोपाल शर्मा, उपाध्यक्ष पन्नाराम आगलेचा, सचिव अशोक परिहार, सहसचिव भानाराम गहलोत, कोषाध्यक्ष तरुण काग, सहकोषाध्यक्ष अनिल दक, व्यवस्थापक गोविंदराम गहलोत एवं कार्यकारिणी सदस्य ताराराम पंवार, धर्माराम, राकेश परिहार, जितेंद्र भाई पटेल, लखन कुमावत, जीतमल भटेवरा, मुकेश कुमार, जगदीश जांजावत, भींवाराम आगलेचा को चुना गया।