शतरंज टूर्नामेंट में हुआ कड़ा मुकाबला, खिलाड़ियों ने दिखाई प्रतिभा

एआर इलामपार्थी ने टूर्नामेंट 2024 का खिताब अपने नाम किया

विजेताओं को 8 लाख  रुपए से अधिक के पुरस्कार दिए गए

चेन्नई/दक्षिण भारत। वेलेचरी स्थित गुरु नानक कॉलेज में सिंह गैंबिट अंतरराष्ट्रीय फ़िडे रेटेड शतरंज टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इस टूर्नामेंट में चैंगलपेट के अंतरराष्ट्रीय मास्टर एआर इलामपार्थी ने आठवें और अंतिम दौर के अंत में 7.5 अंक हासिल किए और टूर्नामेंट 2024 का खिताब अपने नाम किया।

टूर्नामेंट में आईएम आर बालासुब्रमण्यम ने आईसीएफ के आईएम सी प्रवीण कुमार, आईसीएफ के महाप्रबंधक आरआर लक्ष्मण और तमिलनाडु के एजीएम विघ्नेश ने 7 - 7  अंक बनाए और टाई ब्रेक कर दूसरे से पांचवें स्थान पर रहे।  

इस आयोजन में आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, ओडिशा, महाराष्ट्र, पुड्डुचेरी, केरल और तमिलनाडु के विभिन्न हिस्सों और अमेरिका से 350 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया। विजेताओं को 8 लाख  रुपए से अधिक के पुरस्कार दिए गए।

इस कार्यक्रम में माउंट शतरंज अकादमी का भी तकनीकी सहयोग रहा। गुरु नानक कॉलेज के महासचिव और संवाददाता मनजीत सिंह नायर ने समापन समारोह की अध्यक्षता की। भारतीय महिला टीम के कोच ग्रैंड मास्टर एम श्याम सुंदर ने पुरस्कारों का वितरण किया।

About The Author: News Desk