मानव सेवा के कार्य को सराहा, 100 लोगों ने किया रक्तदान

विभिन्न संस्थाओं ने किया आयोजन

मानवता को बचाने के लिए रक्तदान का किया आह्वान

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। जयनगर स्थित महाराजा अग्रसेन भवन में अग्रवाल समाज कर्नाटक, अग्रवाल महिला मंडल, अग्रवाल युवा संघ बेंगलूरु, सेंट्रल राउंड टेबल 90 और बेंगलूरु सेंट्रल लेडीज सर्कल 36 के तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।  

सर्वप्रथम अग्रवाल समाज के अध्यक्ष सुभाष बंसल, सचिव सतीश गोयल, युवा संघ के अध्यक्ष रोहित केडिया, महिला मंडल की अध्यक्ष नीरू तायल, सचिव सुनीति अग्रवाल और कोषाध्यक्ष कविता तायल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।  

रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि, मिसेज इंडिया निवृत्ति गुप्ता और विशेष अतिथि एसीपी वेदिका तलरेजा ने मानव सेवा के लिए कार्य की सराहना की। शिविर में लगभग 100 लोगों ने रक्तदान किया।

About The Author: News Desk