कर्नाटक: कोप्पल जिला स्टेडियम में 8 दिसंबर तक होगी अग्निवीर भर्ती रैली

शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड पहले ही जारी कर दिए गए हैं

Photo: ADGPI - Indian Army FB Page

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। सेना भर्ती कार्यालय, बेलगाम द्वारा 26 नवंबर से 08 दिसंबर तक जिला स्टेडियम, कोप्पल में अग्निवीर भर्ती रैली आयोजित की जाएगी। सेना द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, मुख्यालय भर्ती क्षेत्र, बेंगलूरु और नागरिक प्रशासन के तत्वावधान में कर्नाटक के बेलगावी, बीदर, कलबुर्गी, यादगीर, रायचूर और कोप्पल जिलों के चयनित उम्मीदवारों के लिए भर्ती होगी।

यह रैली अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर टेक्निकल, अग्निवीर ट्रेड्समैन 10वीं पास, अग्निवीर ट्रेड्समैन 8वीं पास, अग्निवीर क्लर्क/स्टोर कीपर टेक्निकल श्रेणियों/सेना में प्रवेश के लिए आयोजित की जाएगी।

सेना में निर्दिष्ट श्रेणियों में नामांकन के लिए आयु, शैक्षिक योग्यता और अन्य मानदंडों का विवरण सेना भर्ती कार्यालय, बेलगाम द्वारा 12 फरवरी को प्रकाशित रैली अधिसूचना के अनुसार है। ऑनलाइन सामान्य प्रवेश परीक्षा परिणाम के लिए वेबसाइट ज्वाइन इंडियन आर्मी डॉट एनआईसी डॉट इन है।

शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड पहले ही जारी कर दिए गए हैं। ये कार्ड ज्वाइन इंडियन आर्मी वेबसाइट पर भी उपलब्ध होंगे, जिन्हें व्यक्तिगत अकाउंट और रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर लॉग इन कर एक्सेस किया जा सकता है।

उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे किसी भी दलाल या बिचौलिए के झांसे में न आएं। चयन ऑनलाइन सीईई, भर्ती रैली के दौरान आयोजित परीक्षणों और अंतिम योग्यता के दौरान उम्मीदवारों के प्रदर्शन पर आधारित होगा।

About The Author: News Desk