बेंगलूरु/दक्षिण भारत। मुनिसुव्रत कुमारापार्क जैन संघ के तत्वावधान में भंवरीबाई घेवरचंदजी सुराणा परिवार द्वारा कुमारापार्क रेलवे पैरेलल रोड पर निर्माणाधीन सुराणा आराधना भवन में आचार्य अभयशेखर सूरीश्वरजी म.सा. आदि ठाणा एवं संस्कारनिधि म.सा. आदि ठाणा के वर्ष 2025 के चातुर्मास की घोषणा हुई।
दी गई जानकारी के अनुसार, चातुर्मास की घोषणा चेन्नई में आचार्य अभयशेखर सूरीश्वरजी म.सा. के 50वें दीक्षा पर्याय दिवस की पावन वेला पर हुई। भव्य धर्मसभा में इस शुभ घोषणा ने समस्त श्रद्धालुओं के हृदय में धर्मानंद और उत्साह का संचार किया। यह अवसर न केवल कुमारापार्क जैन संघ के लिए, बल्कि समस्त जैन समाज के लिए स्वर्णिम अध्याय बनेगा।
इस घोषणा के समय चेन्नई में कुमारापार्क संघ के अध्यक्ष प्रकाश राठौड़, सचिव पारस भंडारी, ट्रस्टी रवि जैन, आनंद सुराणा, जयंतीलाल सुराणा एवं संघ के कई गणमान्य सदस्य मौजूद थे।