बेंगलूरु/दक्षिण भारत। भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) ने अपने चौथे संस्करण 'भेल संवाद 4.0' का आयोजन किया। इस अवसर पर घरेलू कारोबार साझेदारों, उद्योग संघों, शिक्षाविदों, अनुसंधान संस्थानों, सरकारी संगठनों और रेलवे समेत विभिन्न मंत्रालयों एवं एनटीपीसी, सेल, मिधानी, एचएएल आदि संस्थानों के साथ भारत मंडपम में बातचीत की।
भारी उद्योग मंत्रालय के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम का विषय 'नवाचार और सहयोग के माध्यम से आत्मनिर्भरता को मजबूत करना था। भेल के स्वतंत्र बाहरी मॉनिटरों ने भी विचार-विमर्श में भाग लिया।
अपने संबोधन में केंद्रीय भारी उद्योग और इस्पात मंत्री एचडी कुमारस्वामी ने प्रधानमंत्री के दूरदर्शी नेतृत्व के तहत वैश्विक आर्थिक महाशक्ति बनने की दिशा में देश की उल्लेखनीय प्रगति की सराहना की। उन्होंने मेक इन इंडिया और प्रोडक्शन-लिंक्ड इंसेंटिव योजनाओं जैसी प्रमुख पहलों से प्रेरित भारत के विनिर्माण क्षेत्र के परिवर्तनकारी विकास पर प्रकाश डाला।
देश के बुनियादी ढांचे और विनिर्माण क्षमताओं को मजबूत करने में भेल की महत्त्वपूर्ण भूमिका को स्वीकार करते हुए, उन्होंने देश के आत्मनिर्भरता एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए हितधारकों के बीच सहयोग, नवाचार और संवाद को बढ़ावा देने वाले एक अद्वितीय मंच के रूप में संवाद की सराहना की।
इस अवसर पर एचआई सचिव कामरान रिज़वी ने इस मंच के जरिए सहयोग और स्वदेशीकरण को बढ़ावा देने के लिए भेल की सराहना की। उन्होंने संवाद 4.0 के दौरान विभिन्न तकनीकी सत्रों की सामग्री की सराहना की, जिसमें एआई और साइबर सुरक्षा शामिल थे। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि घरेलू उद्योग और भेल को हर क्षेत्र में लगातार नवाचार करके मेक इन इंडिया के ताने-बाने को मजबूत करने के लिए सहयोग जारी रखना चाहिए।