नई दिल्ली/दक्षिण भारत। दिल्ली अग्निशमन सेवा ने गुरुवार को बताया कि प्रशांत विहार इलाके में एक पीवीआर के पास धमाका हुआ।
उन्होंने कहा, 'हमें प्रशांत विहार इलाके में धमाके के बारे में सुबह 11.48 बजे कॉल आया। हमने चार दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा। हमारी टीमें बाकी विवरणों का पता लगा रही हैं।'
आगे के विवरण की प्रतीक्षा है।
एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, प्रशांत विहार इलाके में हुए धमाके के बाद दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच, स्पेशल सेल और बम निरोधक दस्ते की टीमें मौके पर मौजूद हैं। इलाके की घेराबंदी कर दी गई है।