आईआईएम, अहमदाबाद ने प्रमुख स्वामी महाराज शताब्दी महोत्सव पर 3 केस स्टडी जारी कीं

'जन प्रबंधन, सेवा, नेतृत्व, टेक्नोलॉजी' के लिए नए दृष्टिकोण पर दिया जोर

Photo: bapsswaminarayansanstha FB Page

अहमदाबाद/दक्षिण भारत। आईआईएम, अहमदाबाद ने बीएपीएस के प्रमुख स्वामी महाराज शताब्दी महोत्सव पर केस स्टडी जारी की हैं। दी गई जानकारी के अनुसार, इस संस्थान ने प्रमुख स्वामी महाराज नगर (पीएसएम नगर) पर तीन महत्त्वपूर्ण केस स्टडी की हैं। इनमें बताया गया है कि नौ महीनों में बने एक ऐसे शहर से दुनिया क्या सीख सकती है, जिसने 1.2 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं व आगंतुकों की आवभगत की।

28 नवंबर को बीएपीएस के आध्यात्मिक प्रमुख महंत स्वामी महाराज द्वारा सार्वजनिक की गईं ये स्टडी अब आईआईएम, अहमदाबाद की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। इनसे नेतृत्व, प्रबंधन और बड़े स्तर पर प्रोजेक्ट को पूरा करने के संबंध में उल्लेखनीय जानकारी मिलेगी।

प्रो. विशाल गुप्ता, प्रो. सरल मुखर्जी और प्रो. चेतन सोमन द्वारा लिखित इन स्टडीज़ में प्रमुख स्वामी महाराज नगर की योजना और क्रियान्वयन का पता लगाया गया है, जो शताब्दी समारोह के लिए बीएपीएस स्वामीनारायण संस्था द्वारा निर्मित 600 एकड़ का सांस्कृतिक स्थल है।

प्रो. विशाल गुप्ता ने इस आयोजन के अनूठे पैमाने पर प्रकाश डाला, जिसमें असाधारण जन प्रबंधन, सेवा अभिविन्यास और नेतृत्व सिद्धांतों का प्रदर्शन किया गया था।

प्रो. सरल मुखर्जी और प्रो. चेतन सोमन ने इस मेगा-प्रोजेक्ट के डिजाइन और कार्यान्वयन पर प्रकाश डाला। उन्होंने इस तरह के विशाल उपक्रम को सक्षम बनाने में बुनियादी ढांचे, लॉजिस्टिक्स, स्थिरता और टेक्नोलॉजी की भूमिका के लिए नए दृष्टिकोण पर जोर दिया।

इन स्टडीज की तुलना हार्वर्ड विश्वविद्यालय द्वारा कुंभ मेले पर की गई केस स्टडी से की जा रही है। आईआईएम, अहमदाबाद की ये केस स्टडी अब सुलभ हैं। ये लीडरशिप और प्रोजेक्ट मैनेजमेंट के बारे बहुमूल्य जानकारी पाने और उनसे सीखने के लिए बेहतरीन स्रोत हैं।

About The Author: News Desk