Dakshin Bharat Rashtramat

तेलंगाना: पुलिस के साथ मुठभेड़ में 7 माओवादी ढेर

मारे गए लोगों में कुरसाम मंगू उर्फ ​​भद्रू भी शामिल है

तेलंगाना: पुलिस के साथ मुठभेड़ में 7 माओवादी ढेर
Photo: dgptelangana FB Page

हैदराबाद/दक्षिण भारत। तेलंगाना के मुलुगु जिले के एक वन क्षेत्र में रविवार को पुलिस के साथ मुठभेड़ में सात माओवादी मारे गए।

पुलिस ने बताया कि यह घटना तेलंगाना पुलिस के नक्सल विरोधी बल ग्रेहाउंड्स और नक्सलियों के बीच एतुरनगरम के वन क्षेत्र में तलाशी अभियान के दौरान हुई।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, 'मुठभेड़ में सात माओवादी मारे गए।' उन्होंने बताया कि घटनास्थल से दो एके 47 राइफलें जब्त की गईं।

उन्होंने बताया कि मारे गए लोगों में प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) की तेलंगाना राज्य समिति (येल्लांडु नरसंपेट) का सचिव कुरसाम मंगू उर्फ ​​भद्रू भी शामिल है।

About The Author: News Desk

News Desk Picture