वायनाड: प्रियंका वाड्रा बोलीं- लोगों का बेहतर भविष्य बनाने के लिए मिलकर काम करने को उत्सुक हूं

प्रियंका ने केरल के मननथावाडी में जनसभा को संबोधित किया

Photo: IndianNationalCongress FB Page

मननथावाडी/दक्षिण भारत। वायनाड से नवनिर्वाचित सांसद प्रियंका वाड्रा ने रविवार को केरल के मननथावाडी में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि संसद में मुझे अपना प्रतिनिधि चुनने के लिए हृदय की गहराइयों से आपका धन्यवाद करना चाहती हूं।

प्रियंका वाड्रा ने कहा कि मैं अपने यूडीएफ साथियों और यहां मौजूद कार्यकर्ताओं का भी धन्यवाद करना चाहती हूं। मैंने अपनी मां और भाई के लिए 35 साल तक चुनावों का प्रबंधन किया है, इसलिए मैं जानती हूं कि इसमें कितनी मेहनत लगती है।

प्रियंका वाड्रा ने कहा कि जब तक जमीनी स्तर पर हर कार्यकर्ता की कड़ी मेहनत न हो, तब तक इतना बड़ा अंतर संभव नहीं है। इसलिए, मैं आप में से हर एक को धन्यवाद देना चाहती हूं जिसने मेरा इंतज़ार किया, जो मुझसे मिले। अब यह मेरी ज़िम्मेदारी है कि मैं आपके लिए लड़ूं और आपको एक बेहतर भविष्य प्रदान करूं।

प्रियंका वाड्रा ने कहा कि कुछ प्रमुख मुद्दे हैं, जिनका समाधान किया जाना जरूरी है— नाइटबैन, मेडिकल कॉलेज, पर्यटन और निर्यात को बढ़ावा देना। हमें यहां पर्यटन को बढ़ावा देने और रोजगार के अवसर पैदा करने की जरूरत है। हमें इस क्षेत्र में विनिर्माण क्षेत्र के विकास पर भी ध्यान केंद्रित करना होगा। मैं आप सभी से मिलने और इन मुद्दों का समाधान ढूंढ़ने तथा बेहतर भविष्य बनाने के लिए मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हूं।

प्रियंका वाड्रा ने कहा कि कल किसी ने मुझसे वादा करने को कहा था कि मैं फिर आऊंगी। इसलिए मैं आपसे वादा करती हूं कि मैं यहां इतनी बार आऊंगी कि आपको मुझे देखने की आदत हो जाएगी।

प्रियंका वाड्रा ने कहा कि आपके सांसद के रूप में, मेरा असली काम अब शुरू होता है, और हम मिलकर आपके सभी मुद्दों को हल करने के लिए काम करेंगे। साथ ही, अब मेरा पहला काम मलयालम सीखना होगा! आप सभी का धन्यवाद। आपका सांसद बनना मेरे लिए वाकई सम्मान की बात है।

About The Author: News Desk