पाकिस्तान में 16 आतंकवादी ढेर, 4 जवानों की भी मौत

खैबर पख्तूनख्वा, बलोचिस्तान और पंजाब में मुठभेड़ हुईं

Photo: ISPR

कराची/दक्षिण भारत। पाकिस्तान में शनिवार और रविवार को खैबर पख्तूनख्वा, बलोचिस्तान और पंजाब प्रांतों में अलग-अलग मुठभेड़ों में कम से कम सोलह आतंकवादी मारे गए। वहीं, चार जवान भी मारे गए।

बन्नू जिले के बाका खेल इलाके में खुफिया जानकारी के आधार पर की गई कार्रवाई में पांच आतंकवादी मारे गए, जबकि नौ अन्य घायल हो गए। मुठभेड़ के दौरान झंग निवासी सिपाही की भी मौत हो गई।

इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि खैबर जिले के शगाई इलाके में चलाए गए एक अन्य अभियान में तीन आतंकवादी मारे गए तथा दो अन्य को गिरफ्तार कर लिया गया।

बयान के अनुसार, 'तेज गोलीबारी के दौरान, लाहौर जिले के एक कैप्टन की मौत हो गई।' इस बीच, खैबर जिले के स्थानीय सूत्रों ने बताया कि खैबर में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ के दौरान मारे गए हमलावरों में से एक इस वर्ष जून में पत्रकार खलील जिब्रान की हत्या में शामिल था। 

इस बीच, लक्की मरवत जिले के दर्रा पेजु कस्बे में एक पुलिस स्टेशन पर हमला करने वाले सशस्त्र हमलावरों के साथ गोलीबारी में एक पुलिस अधिकारी की मौत हो गई।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों के समूह ने शहर के भीड़भाड़ वाले इलाके में स्थित पुलिस स्टेशन पर आधी रात को दोतरफा हमला किया। हमलावरों ने स्वचालित हथियारों का इस्तेमाल किया और इमारत में घुसने की कोशिश की, लेकिन हमले को नाकाम कर दिया गया।

About The Author: News Desk