मास्को/दक्षिण भारत। क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने सोमवार को कहा कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की अगले साल होने वाली भारत यात्रा की तैयारी की जा रही है। हालांकि तारीखों की पुष्टि अभी बाकी है।
पेस्कोव ने कहा, 'मैं पुष्टि कर सकता हूं कि यात्रा की योजना बनाई जा रही है।'
रूसी राष्ट्रपति ने पिछली बार दिसंबर 2021 में भारत का दौरा किया था, जब उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के साथ नई दिल्ली में भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन में भाग लिया था।
पिछले छह महीनों में दोनों नेताओं के बीच दो बार मुलाकातें हुईं। ये दोनों ही रूस में हुई थीं। जुलाई में मोदी, पुतिन के साथ द्विपक्षीय शिखर सम्मेलन के लिए मास्को गए थे। उस दौरान उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की तथा एक नया व्यापार लक्ष्य निर्धारित किया था।
अक्टूबर में कज़ान में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान उनकी पुनः मुलाकात हुई, जहां मोदी ने रूसी नेता को निमंत्रण दिया था।
पिछले सप्ताह, रूसी राष्ट्रपति के सहयोगी यूरी उशाकोव ने बताया था कि पुतिन की यात्रा की सही तारीख साल 2025 की शुरुआत में तय की जाएगी।
उशाकोव ने मीडिया से कहा, 'हमारे नेताओं के बीच साल में एक बार मिलने के समझौते हैं। अब साल 2025 में नई दिल्ली या भारत में किसी अन्य स्थान पर जाने की हमारी बारी है।'
उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि मोदी का निमंत्रण मिल गया है और इसे स्वीकार कर लिया गया। उन्होंने कहा, 'हम संभवतः वर्ष की शुरुआत में विशिष्ट समय निर्धारित करेंगे।'