'घर जाने का समय': क्या विक्रांत मैसी ने 'पब्लिसिटी स्टंट' के लिए दांव चला?

मैसी ने संकेत दिया था कि वे अभिनय से संन्यास ले रहे हैं

Photo: vikrantmassey Instagram account

मुंबई/दक्षिण भारत। '12वीं फेल'अभिनेता विक्रांत मैसी द्वारा इंस्टाग्राम पर यह पोस्ट करने के एक दिन बाद कि वे 'घर वापस जाना चाहते हैं', जो उनकी रिटायरमेंट का संकेत था, अब उन्होंने स्पष्ट किया है कि लोगों ने उनकी पोस्ट को गलत तरीके से पढ़ा है। अभिनेता ने कहा कि वे अपनी कला को बेहतर बनाने के लिए एक लंबा ब्रेक ले रहे हैं और परिवार और स्वास्थ्य पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं।

मैसी ने सोमवार को लंबी पोस्ट में संकेत दिया था कि वे अभिनय से संन्यास ले रहे हैं। सोशल मीडिया पर खबर साझा करते हुए मैसी ने बताया कि उन्होंने एक आखिरी फिल्म पूरी करने के बाद अभिनय से दूर जाने की योजना बनाई है।

वहीं, मंगलवार को उन्होंने एक बयान में कहा कि वे केवल अभिनय कर सकते हैं- 'और इसने मुझे वह सब कुछ दिया है जो मेरे पास है। मैं बस कुछ समय की छुट्टी लेना चाहता हूं, अपनी कला को बेहतर बनाना चाहता हूं।'

'हसीन दिलरुबा' अभिनेता ने आगे बताया कि उनकी पोस्ट को गलत तरीके से पढ़ा गया था। उन्होंने कहा, 'मेरी पोस्ट का गलत मतलब निकाला गया कि मैं एक्टिंग छोड़ रहा हूं या संन्यास ले रहा हूं। मैं अपने परिवार और स्वास्थ्य पर ध्यान देने के लिए कुछ समय की छुट्टी लेना चाहता हूं। जब समय सही लगेगा मैं वापस आऊंगा।'

मैसी ने सोमवार को घोषणा की थी, 'मैं आपके समर्थन के लिए सभी को धन्यवाद देता हूं। लेकिन जैसे-जैसे मैं आगे बढ़ता जा रहा हूं, मुझे एहसास हो रहा है कि अब एक पति, पिता और पुत्र के रूप में और एक अभिनेता के रूप में घर वापस जाने का समय आ गया है।'

About The Author: News Desk