नई दिल्ली/दक्षिण भारत। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने भाजपा नेता प्रवीण नेट्टारू की हत्या के मामले की जांच के सिलसिले में गुरुवार को कर्नाटक में 16 स्थानों पर छापेमारी की।
उन्होंने बताया कि जुलाई 2022 में कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले के बेल्लारे गांव में मोटरसाइकिल सवार दो हमलावरों ने भाजपा युवा मोर्चा जिला कार्यकारी समिति के सदस्य नेट्टारू की हत्या कर दी थी।
अधिकारियों ने बताया कि नेट्टारू हत्या मामले की जांच के सिलसिले में कर्नाटक में 16 स्थानों पर तलाशी ली जा रही है।
एनआईए ने 4 अगस्त, 2022 को स्थानीय पुलिस से जांच अपने हाथ में ली थी। उसने जनवरी 2023 में 21 आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया था।