अयोध्या/दक्षिण भारत। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को विपक्षी दलों पर समाज को बांटने का प्रयास करने का आरोप लगाया और कहा कि मुगल शासक बाबर की सेना ने अयोध्या और संभल में जो किया, वही बांग्लादेश में हो रहा है।
43वें रामायण मेले के उद्घाटन के लिए मंदिर नगरी में आए योगी ने कहा कि भगवान श्रीराम ने पूरे समाज को एकजुट किया था।
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बाबर के एक सिपहसालार ने 500 वर्ष पहले जो काम अयोध्या धाम में किया था, संभल में किया था और जो काम आज बांग्लादेश में हो रहा है, तीनों का डीएनए एक है।
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमने प्रभु श्रीराम को अपना आदर्श माना है। अगर कुछ भी प्रेरणा हम प्रभु के उच्च आदर्शों से ले सकें तो हमारा जन्म और जीवन दोनों धन्य हो जाएंगे।
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ये समाजवादी, लोहियाजी के नाम पर तो राजनीति करेंगे, लेकिन उनके एक भी आदर्श को अपने जीवन में अंगीकार नहीं करेंगे।
योगी ने बताया कि डॉ. राम मनोहर लोहियाजी ने कहा था कि जब तक भारत की आस्था तीन आराध्य देवों - प्रभु श्रीराम, श्रीकृष्ण और भगवान शिव के प्रति बनी रहेगी, तब तक भारत का कोई बाल भी बांका नहीं कर पाएगा।
आदित्यनाथ ने कहा कि अगर हमने एकता को महत्त्व दिया होता और देश के दुश्मनों की सामाजिक विद्वेष पैदा करने की रणनीति को सफल नहीं होने दिया होता, तो यह देश कभी गुलाम नहीं बनता। हमारे तीर्थों का अपमाना नहीं होता। मुट्ठीभर आक्रांताओं की हम पर आक्रमण करने की हिम्मत नहीं होती और भारत के वीर सैनिकों द्वारा उन्हें कुचल दिया जाता।