एयरक्राफ्ट एंड सिस्टम्स टेस्टिंग एस्टेब्लिशमेंट में 24वां प्रोडक्शन टेस्ट पायलट कोर्स पूरा हुआ

समारोह में एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ एयर मार्शल विजय कुमार गर्ग भी मौजूद थे

स्क्वाड्रन लीडर आशीष भारद्वाज को सर्वश्रेष्ठ ऑल-राउंड छात्र ट्रॉफी दी गई

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। चौबीसवां प्रोडक्शन टेस्ट पायलट कोर्स शुक्रवार को बेंगलूरु स्थित एयरक्राफ्ट एंड सिस्टम्स टेस्टिंग एस्टेब्लिशमेंट के एयर फोर्स टेस्ट पायलट स्कूल में संपन्न हुआ।

समारोह में भारतीय वायुसेना के अनुरक्षण कमान के एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ एयर मार्शल विजय कुमार गर्ग भी मौजूद थे। स्क्वाड्रन लीडर आशीष भारद्वाज को पूरे पाठ्यक्रम के दौरान उनके असाधारण प्रदर्शन के लिए सर्वश्रेष्ठ ऑल-राउंड छात्र ट्रॉफी दी गई।

समारोह के दौरान सात अधिकारियों (भारतीय वायुसेना से छह और भारतीय तटरक्षक बल से एक) को पाठ्यक्रम के सफल समापन पर प्रमाण पत्र दिए गए। ये स्नातक अब एयरोस्पेस प्रौद्योगिकी में भारत की आत्मनिर्भरता में योगदान देंगे तथा देश के रक्षा और स्वदेशी विमान उत्पादन प्रयासों में सहयोग करेंगे।

भारतीय वायुसेना, रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड, सोसाइटी ऑफ एक्सपेरीमेंटल टेस्ट पायलट्स और सोसाइटी ऑफ फ्लाइट टेस्ट इंजीनियर्स के वरिष्ठ प्रतिनिधियों ने भी समारोह में भाग लिया।

पिछले कुछ वर्षों में, वायुसेना परीक्षण पायलट स्कूल ने अत्यधिक कुशल परीक्षण पायलट तैयार किए हैं, जिन्होंने गगनयान मिशन सहित भारत के रक्षा एयरोस्पेस और अंतरिक्ष कार्यक्रमों में महत्त्वपूर्ण योगदान दिया है।

स्कूल ने कई मित्र देशों के अधिकारियों को भी प्रशिक्षित किया है, जिससे इसकी वैश्विक प्रतिष्ठा मजबूत हुई है।

About The Author: News Desk