जम्मू-कश्मीर: दो पुलिसकर्मी मृत पाए गए, शवों पर मिले ये निशान

एक पुलिस वैन के अंदर पुलिसकर्मियों के गोलियों से छलनी शव देखे गए

Photo: PixaBay

जम्मू/दक्षिण भारत। जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में रविवार तड़के दो पुलिसकर्मी गोली लगने से मृत पाए गए। अधिकारियों को संदेह है कि यह आपसी हत्या का मामला हो सकता है।

अधिकारियों ने बताया कि उक्त पुलिसकर्मी उत्तरी कश्मीर के सोपोर से जम्मू क्षेत्र के रियासी जिले के तलवाड़ा स्थित सहायक प्रशिक्षण केंद्र (एसटीसी) जा रहे थे।

अधिकारियों ने बताया कि सुबह करीब साढ़े छह बजे उधमपुर के रेहमबल इलाके में काली माता मंदिर के पास एक पुलिस वैन के अंदर पुलिसकर्मियों के गोलियों से छलनी शव पड़े देखे गए।

उधमपुर जिला पुलिस की ओर से एक बयान में कहा गया है कि आज सुबह करीब 6.30 बजे पुलिस स्टेशन रहमबल को सूचना मिली कि सोपोर से एसटीसी तलवारा की ओर विभागीय वाहन से जा रहे दो पुलिसकर्मी गोली लगने से घायल हो गए हैं।

पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि यह आपसी रंजिश और आत्महत्या का मामला है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और जांच जारी है।

About The Author: News Desk