विद्रोहियों ने सीरिया में सत्ता पर कब्ज़ा करने का दावा किया

सीरियाई प्रधानमंत्री ने सहयोग की पेशकश की है

Photo: PixaBay

दमिश्क/दक्षिण भारत। विद्रोहियों और अन्य सरकार विरोधी मिलिशिया ने शनिवार को सीरिया की राजधानी दमिश्क पर कब्ज़ा कर लिया। उन्होंने शहर को राष्ट्रपति बशर अल-असद सरकार से 'आज़ाद' घोषित कर दिया और दावा किया कि वे राजधानी छोड़ चुके हैं।

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, लगभग 25 साल तक मध्य-पूर्व के इस देश पर शासन करने वाले असद शनिवार शाम को दमिश्क से 'अज्ञात स्थान के लिए' रवाना हो गए। इससे कुछ ही घंटे पहले विद्रोहियों ने घोषणा की थी कि उन्होंने एक दिन की लड़ाई के बाद प्रमुख शहर होम्स पर पूर्ण नियंत्रण हासिल कर लिया है।

सीरियाई प्रधानमंत्री मोहम्मद अल-जलाली ने पहले ही 'लोगों द्वारा चुने गए किसी भी नेतृत्व के साथ' सहयोग की पेशकश की है, साथ ही उन्होंने यह भी दावा किया है कि वे अपने घर में ही रहेंगे।

एचटीएस, जो कि पूर्व अल-कायदा कमांडर के नेतृत्व वाला समूह है और जिसे पहले जबात अल-नुसरा के नाम से जाना जाता था, ने पिछले सप्ताह ही उत्तरी सीरिया में विपक्ष के कब्जे वाले इदलिब प्रांत से एक आश्चर्यजनक हमला शुरू किया था।

विद्रोहियों ने पहले ही लेबनान की सीमा पर स्थित अलेप्पो, हमा, होम्स और अल-कुसायर शहरों से सीरियाई सेना को खदेड़ दिया है।

अमेरिका द्वारा प्रायोजित फ्री सीरियन आर्मी ने पाल्मेरा के प्राचीन स्थल पर नियंत्रण कर लिया है, जबकि अमेरिका द्वारा समर्थित सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्सेस ने देश के पूर्व में डेयर एज़-ज़ोर पर कब्ज़ा कर लिया है।

सीरियाई अधिकारी साल 2011 से कई स्थानीय संघर्षों में उलझे हुए हैं, जब विभिन्न सरकार विरोधी समूहों ने पहली बार असद को सत्ता से हटाने की कोशिश की थी।

विद्रोही ताकतें, विशेषकर वे जो विदेशों से सैन्य सहायता प्राप्त कर रही हैं, विपक्ष के बीच प्रमुख ताकत के रूप में उभरी हैं।

About The Author: News Desk