नई दिल्ली/दक्षिण भारत। कांग्रेस सांसद प्रियंका वाड्रा ने मंगलवार को आरोप लगाया कि सरकार एक रणनीति के तहत लोकसभा को काम नहीं करने दे रही है, क्योंकि वह अडाणी मुद्दे पर चर्चा करने से डरती है।
उन्होंने यह भी कहा कि सत्तारूढ़ पार्टी कांग्रेस नेतृत्व पर जॉर्ज सोरोस के साथ संबंध रखने का आरोप लगा रही है, ताकि कारोबारी समूह अडाणी से जुड़े मुख्य मुद्दे से ध्यान भटकाया जा सके।
सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित होने के बाद प्रियंका वाड्रा ने संवाददाताओं से कहा, 'या तो सरकार सदन चलाना नहीं चाहती या फिर सदन चलाने में सक्षम नहीं है। हमारा विरोध 10:30 से 11 बजे तक है और फिर हम काम के लिए सदन के अंदर जाते हैं, लेकिन काम नहीं हो रहा है।'
कांग्रेस महासचिव ने कहा, 'जैसे ही हम बैठते हैं, वे सदन को स्थगित करने के लिए कुछ न कुछ शुरू कर देते हैं। मुझे लगता है कि यह उनकी रणनीति है, वे चर्चा नहीं चाहते हैं।'
उन्होंने दावा किया कि सरकार अडाणी मुद्दे पर चर्चा करने से डरती है, क्योंकि उसे पता है कि सभी मुद्दे खुलेआम सामने आ जाएंगे।
प्रियंका ने जोर देकर कहा कि अमेरिका में लगाए गए आरोपों के मद्देनजर अडाणी मुद्दे को उठाना महत्वपूर्ण था, 'मैं हैरान हूं, मैं सदन में नई हूं, प्रधानमंत्री संसद में भी नहीं आए हैं।'