पेरिस/दक्षिण भारत। कर्नाटक सरकार के बड़े और मध्यम उद्योग मंत्री एमबी पाटिल ने 'इन्वेस्ट कर्नाटका 2025' के लिए वैश्विक रोड शो के हिस्से के रूप में फ्रांस में उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया। इस यात्रा का मकसद आर्थिक साझेदारी को मजबूत करना, कर्नाटक की निवेश क्षमता को उजागर करना और राज्य के प्रमुख निवेशक शिखर सम्मेलन में वैश्विक हितधारकों को आमंत्रित करना था।
प्रतिनिधिमंडल ने अग्रणी वैश्विक ऑटोमोटिव आपूर्तिकर्ता फोर्विया के साथ चर्चा की, जहां श्मिट जीन-पियरे, मैरीस पेनी और मैरी जे ईस्ट सहित वरिष्ठ अधिकारियों ने कंपनी के वैश्विक परिचालन और कर्नाटक में मौजूदगी का विस्तृत विवरण पेश किया।
फोर्विया ने भारत में विस्तार करने की इच्छा जताई तथा कर्नाटक में अनुकूल कारोबारी माहौल को देखते हुए इस पर विशेष ध्यान दिया। एमबी पाटिल ने कंपनी को उसके मौजूदा और भविष्य के निवेशों के लिए राज्य की ओर से पूरे सहयोग का भरोसा दिलाया। उन्होंने फोर्विया को 'इन्वेस्ट कर्नाटका 2025' में भाग लेने के लिए औपचारिक रूप से आमंत्रित भी किया।
यहां भारतीय दूतावास में श्नाइडर इलेक्ट्रिक के साथ बैठक में ग्लोबल सप्लाई चेन स्ट्रैटेजी डिप्लॉयमेंट के उपाध्यक्ष ब्रूनो टर्चेट के साथ कर्नाटक के लिए कंपनी की निवेश योजनाओं पर चर्चा की गई। इस दौरान इलेक्ट्रोमैकेनिकल इंजीनियरों की उपलब्धता बढ़ाने और सप्लाई चेन के लोकलाइजेशन में बढ़ोतरी पर भी ध्यान केंद्रित किया गया। मंत्री ने कर्नाटक सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई और आगामी वैश्विक निवेशक सम्मेलन में टीम को आमंत्रित किया।
प्रतिनिधिमंडल ने फ्रांस के सबसे बड़े व्यापार परिसंघ एमईडीईएफ से भी मुलाकात की, जो 200,000 से ज्यादा कंपनियों का प्रतिनिधित्व करता है। उसके मुख्यालय में बातचीत के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने नवाचार, अनुसंधान एवं विकास, एयरोस्पेस, रक्षा और अन्य प्रमुख क्षेत्रों में राज्य की ताकत पर प्रकाश डाला। एमईडीईएफ ने कर्नाटक में निवेश अवसरों को अपनी सदस्य कंपनियों तक पहुंचाने में सहयोग को लेकर रुचि जाहिर की। कर्नाटक सरकार ने एमईडीईएफ और इसकी सदस्य कंपनियों को 'इन्वेस्ट कर्नाटका 2025' के लिए आमंत्रित किया।
रोड शो में निवेश आकर्षित करने और वैश्विक सहयोग को बढ़ावा देने के लिए कर्नाटक के दृष्टिकोण को दर्शाया गया। इसने नवाचार और उद्योग के लिए अग्रणी केंद्र के रूप में राज्य की स्थिति को मजबूत किया। साथ ही आगामी वैश्विक निवेशक सम्मेलन के आयोजन के लिए मंच तैयार किया।