बेंगलूरु पुलिस ने अतुल सुभाष की पत्नी को समन जारी किया

जौनपुर स्थित घर पर नोटिस चिपकाया

Photo: Social Media

जौनपुर/दक्षिण भारत। इंजीनियर अतुल सुभाष की आत्महत्या की जांच के तहत बेंगलूरु शहर पुलिस ने शुक्रवार को उसकी पत्नी निकिता सिंघानिया को समन जारी कर तीन दिन के भीतर पेश होने को कहा।

34 वर्षीय अतुलने सोमवार को बेंगलूरु में अपनी पत्नी और उसके परिवार पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए आत्महत्या कर ली थी।

उपनिरीक्षक संजीत कुमार के नेतृत्व में बेंगलूरु शहर पुलिस की चार सदस्यीय टीम सुबह करीब 11 बजे उत्तर प्रदेश के इस जिले के खोवा मंडी क्षेत्र में सिंघानिया के आवास पर पहुंची और उसे समन भेजने का नोटिस चिपकाया।

सर्कल ऑफिसर (सिटी) आयुष श्रीवास्तव के अनुसार, बेंगलूरु सिटी पुलिस के नोटिस में कहा गया है, 'निकिता सिंघानिया को अपने पति अतुल सुभाष की मौत की परिस्थितियों के बारे में पूछताछ के लिए तीन दिनों के भीतर बेंगलूरु के मराठाहल्ली पुलिस स्टेशन में जांच अधिकारी के सामने पेश होना है।'

केवल सिंघानिया को संबोधित इस नोटिस में उसकी मां निशा सिंघानिया, चाचा सुशील सिंघानिया और भाई अनुराग सिंघानिया सहित अन्य आरोपी परिवार के सदस्यों का उल्लेख नहीं किया गया, जबकि उनके नाम एफआईआर में हैं।
 
जिस समय नोटिस चिपकाया गया, उस समय घर का मुख्य दरवाजा बंद था और परिवार का कोई सदस्य मौजूद नहीं था।

बेंगलूरु शहर पुलिस की टीम गुरुवार देर रात जौनपुर पहुंची।

About The Author: News Desk