नई दिल्ली/दक्षिण भारत। कांग्रेस सांसद प्रियंका वाड्रा ने शनिवार को केंद्र पर राजनीति के कारण वायनाड के भूस्खलन प्रभावित लोगों को सहायता देने से इन्कार करने का आरोप लगाया और कहा कि प्राकृतिक आपदाओं के समय कोई भेदभाव नहीं होना चाहिए।
उनकी यह टिप्पणी वायनाड से सांसद प्रियंका वाड्रा सहित केरल के सांसदों द्वारा शनिवार को संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन के बाद आई है, जिसमें भूस्खलन प्रभावित वायनाड के लिए केंद्र से राहत पैकेज की मांग की गई थी।
मकर द्वार की सीढ़ियों के सामने प्रदर्शन करते हुए सांसदों ने 'वायनाड के लिए न्याय' की मांग करते हुए नारे लगाए। उन्होंने एक बैनर भी पकड़ा हुआ था, जिस पर लिखा था 'वायनाड के लिए न्याय, वायनाड के लिए राहत पैकेज प्रदान करें'।
पत्रकारों से बात करते हुए प्रियंका वाड्रा ने कहा, 'हम इस बात से बहुत परेशान हैं कि सरकार वायनाड को विशेष पैकेज देने से इन्कार कर रही है। हम गृह मंत्री के पास गए हैं। हमने प्रधानमंत्री और हर संभव व्यक्ति को पत्र लिखा है कि इसे गंभीर प्रकृति की आपदा घोषित किया जाए और विशेष पैकेज दिया जाए।'
उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में भी इसी तरह की बड़े पैमाने पर तबाही हुई है, जहां कांग्रेस सत्ता में है और वहां भी वे लंबे समय से केंद्र से सहायता देने की मांग कर रहे हैं।
उन्होंने कहा, ‘पूरे देश ने वायनाड में तबाही, लोगों की पीड़ा और तकलीफ देखी है और फिर भी सिर्फ राजनीति के कारण केंद्र सरकार दोनों मामलों में पीड़ितों को उनका हक देने से इन्कार कर रही है।’