नई दिल्ली/दक्षिण भारत। भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को यहां इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है।
अस्पताल ने एक बयान में कहा, 'भारत के पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को चिकित्सा प्रबंधन और जांच के लिए इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है।'
उसने कहा, 'वे डॉ. विनीत सूरी की देखरेख में हैं और फिलहाल उनकी हालत स्थिर है।'
सूरी न्यूरोलॉजी विभाग में वरिष्ठ सलाहकार हैं।
हालांकि, अस्पताल ने उनके अस्पताल में भर्ती होने के कारण के बारे में कोई जानकारी नहीं दी।
एक सूत्र ने बताया कि 96 वर्षीय सूरी को करीब दो दिन पहले अस्पताल लाया गया था। उन्हें इस साल की शुरुआत में भी इसी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।