अतुल सुभाष मामले में बेंगलूरु पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई

सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है यह मामला

Photo: @BlrCityPolice X account

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। अतुल सुभाष आत्महत्या मामले में बेंगलूरु पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। उसने अतुल की पत्नी निकिता सिंघानिया, सास निशा सिंघानिया ओर साले अनुराग सिंघानिया को गिरफ्तार कर लिया।

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, आरोपी निकिता सिंघानिया को हरियाणा के गुरुग्राम से गिरफ्तार किया गया है। वहीं, आरोपी निशा सिंघानिया और अनुराग सिंघानिया को प्रयागराज से गिरफ्तार किया गया है। इन्हें अदालत में पेश किया गया और न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

बेंगलूरु के व्हाइट फील्ड डिवीजन के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) शिवकुमार ने एक विज्ञप्ति में कहा, 'आरोपी एक, निकिता सिंघानिया को गुरुग्राम, हरियाणा से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी दो, निशा सिंघानिया और आरोपी तीन, अनुराग सिंघानिया को इलाहाबाद से गिरफ्तार किया गया और अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।'

बता दें कि एक निजी फर्म के 34 वर्षीय उपमहाप्रबंधक अतुल सुभाष ने सोमवार को बेंगलूरु स्थित अपार्टमेंट में आत्महत्या कर ली थी। उन्होंने 24 पन्नों का एक सुसाइड नोट छोड़ा, जिसमें अपनी पत्नी और उसके रिश्तेदारों पर उत्पीड़न का आरोप लगाया था। उन्होंने एक जज पर भी  मामला निपटाने के लिए 5 लाख रुपए मांगने का आरोप लगाया था।

About The Author: News Desk