विजय दिवस के अवसर पर वीरों के बलिदान को किया नमन

एमईजी एंड सेंटर में पुष्पांजलि समारोह आयोजित किया गया

जीओसी ने वर्ष 1971 के युद्ध में विजय की विरासत पर प्रकाश डाला

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर सैनिकों के बलिदान को नमन करने के लिए सोमवार को विजय दिवस के अवसर पर एमईजी एंड सेंटर में पुष्पांजलि समारोह आयोजित किया गया।

इस कार्यक्रम में वीर नारियों, पूर्व सैनिकों, सेवारत अधिकारियों, जेसीओ, ओआर, एनसीसी कैडेटों और एपीएस छात्रों सहित 200 से ज्यादा नागरिकों ने भाग लिया।

कर्नाटक एवं केरल उपक्षेत्र के जीओसी मेजर जनरल वीटी मैथ्यू की अध्यक्षता में समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में पुष्पांजलि अर्पित की गई तथा कुछ समय के लिए मौन रखा गया।

जीओसी ने अपने संबोधन में वर्ष 1971 के युद्ध में विजय की विरासत पर प्रकाश डाला तथा सेना के 'स्वयं से पहले सेवा' के सिद्धांत के बारे में बताया।

About The Author: News Desk