अयोध्या/दक्षिण भारत। एक भाजपा नेता ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर उनसे यहां मस्जिद के निर्माण के लिए आवंटित भूमि को वापस लेने का अनुरोध किया है। उन्होंने दावा किया है कि इसे बनाने के लिए कोई ठोस प्रयास नहीं किया गया है।
बता दें कि 9 नवंबर, 2019 को, एक सदी से भी ज्यादा पुराने विवादित मुद्दे को सुलझाते हुए, तत्कालीन सीजेआई रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पांच जजों की बेंच ने अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण का रास्ता साफ़ कर दिया था।
इस जगह पर पहले 16वीं सदी की बाबरी मस्जिद हुआ करती थी। बेंच ने यह भी फैसला सुनाया था कि पवित्र नगर में मस्जिद के लिए वैकल्पिक पाँच एकड़ का भूखंड दिया जाएगा।
बाद में सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने जिले के धन्नीपुर क्षेत्र में राज्य सरकार द्वारा आवंटित भूमि पर एक नई मस्जिद बनाने के लिए इंडो-इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन का गठन किया।