श्रीनगर/दक्षिण भारत। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में गुरुवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में कम से कम पांच आतंकवादी मारे गए।
अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार तड़के शुरू किए गए अभियान में दो सुरक्षा बल कर्मी घायल हो गए।
एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने संदिग्ध आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद बुधवार रात जिले के बेहीबाग इलाके के कद्देर में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया।
तलाशी अभियान मुठभेड़ में बदल गया, क्योंकि आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद उन्होंने भी जवाबी कार्रवाई की।
अधिकारी ने बताया, ‘पांच आतंकवादियों के शव बागों में पड़े हैं, लेकिन अभी तक उन्हें निकाला नहीं जा सका है।’
भारतीय सेना की चिनार कोर ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘19 दिसंबर, 2024 को आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष खुफिया इनपुट के आधार पर, सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा कादर, कुलगाम में एक संयुक्त अभियान शुरू किया गया।’
सेना ने बताया, ‘सतर्क सैनिकों ने संदिग्ध गतिविधि देखी और चुनौती दिए जाने पर, आतंकवादियों ने अंधाधुंध और भारी तादाद में गोलीबारी शुरू कर दी। हमारे सैनिकों ने प्रभावी ढंग से जवाबी कार्रवाई की।’