भाजपा ने अपने सांसद प्रताप सारंगी को धक्का देने का राहुल गांधी पर लगाया आरोप

माथे पर चोट लगने के कारण उन्हें अस्पताल ले जाया गया

Photo: BJP X account

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। सत्तारूढ़ राजग और विपक्षी इंडि गठबंधन के सांसदों ने गुरुवार को ‘अंबेडकर मुद्दे’ पर अलग-अलग विरोध मार्च निकाला और संसद भवन के मकर द्वार पर आमने-सामने आ गए। इस दौरान धक्का-मुक्की हुई, जिसमें भाजपा सांसद प्रताप सारंगी घायल हो गए।

माथे पर चोट लगने के कारण उन्हें अस्पताल ले जाया गया। भाजपा सांसदों ने आरोप लगाया कि सारंगी को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने धक्का दिया।

लोकसभा में विपक्ष के नेता ने बाद में संवाददाताओं को बताया कि जब वे संसद भवन में प्रवेश करने का प्रयास कर रहे थे, तो भाजपा सदस्यों ने उन्हें धक्का दिया और ‘धमकाया’।

उन्होंने कहा, ‘संसद में प्रवेश करना हमारा अधिकार है।’

भाजपा के निशिकांत दुबे ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने एक बुजुर्ग सांसद को धक्का दिया, जिसके कारण वे गिर गए और उन्हें चोट लग गई।

बीआर अंबेडकर पर टिप्पणी के लिए गृह मंत्री अमित शाह से माफी की मांग को लेकर विपक्ष के शोरगुल के बाद लोकसभा और राज्यसभा दोनों स्थगित कर दी गईं।

About The Author: News Desk