Dakshin Bharat Rashtramat

जयपुरः ट्रक की अन्य वाहनों से हुई टक्कर, 5 लोगों की मौत

37 लोग घायल हुए

जयपुरः ट्रक की अन्य वाहनों से हुई टक्कर, 5 लोगों की मौत
Photo: PixaBay

जयपुर/दक्षिण भारत। जयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार सुबह रसायन से भरे एक ट्रक और अन्य वाहनों के बीच टक्कर हो जाने से भीषण आग लगने की घटना में पांच लोग जिंदा जल गए और 37 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि आग में करीब 30 ट्रक और अन्य वाहन जलकर खाक हो गए।

पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसेफ ने बताया, ‘पांच लोग मारे गए हैं और 37 घायल हैं।’

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने एसएमएस अस्पताल का दौरा किया, जहां घायलों को भर्ती कराया गया था, और डॉक्टरों से बात की।

उन्होंने अधिकारियों और डॉक्टरों को उचित उपचार और अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

भांकरोटा के एसएचओ मनीष गुप्ता ने बताया, ‘आग पर काबू पाना बहुत मुश्किल था। फायर ब्रिगेड की टीमें जलती गाड़ियों तक नहीं पहुंच पा रही थीं। प्रभावित इलाके में तीन पेट्रोल पंप थे, लेकिन सौभाग्य से वे सुरक्षित हैं।’

25 से अधिक एंबुलेंस घटनास्थल पर पहुंची और पीड़ितों को अस्पताल पहुंचाया।

दुर्घटना के कारण राजमार्ग का करीब 300 मीटर हिस्सा प्रभावित हुआ। यातायात बाधित हो गया, जिससे वाहनों की लंबी कतार लग गई।

About The Author: News Desk

News Desk Picture