जयपुर-अजमेर राजमार्ग हादसा: जान गंवाने वालों के परिजन के लिए प्रधानमंत्री ने मुआवजे की घोषणा की

मृतक के निकटतम परिजन को 2 लाख रुपए दिए जाएंगे

Photo: narendramodi FB Page

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को राजस्थान में जयपुर-अजमेर राजमार्ग पर एक हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजन और घायलों के लिए मुआवजे की घोषणा की।

प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, मृतक के निकटतम परिजन को 2 लाख रुपए और घायलों को 50,000 रुपए दिए जाएंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'राजस्थान में जयपुर-अजमेर राजमार्ग पर हुई दुर्घटना में लोगों की मौत पर गहरा दुख हुआ। जिन लोगों ने अपने प्रियजन को खो दिया, उनके प्रति संवेदनाएं। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। स्थानीय प्रशासन प्रभावित लोगों की सहायता कर रहा है।'

प्रधानमंत्री ने कहा, 'हर मृतक के निकटतम परिजन को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपए की अनुग्रह राशि दी जाएगी। घायलों को 50,000 रुपए दिए जाएंगे।'

बता दें कि शुक्रवार को एक एलपीजी टैंकर और एक ट्रक के बीच टक्कर हो गई, जिससे भीषण आग लग गई। इसमें 11 लोगों की मौत हो गई और 37 वाहन आग की चपेट में आ गए।

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने कहा कि घायलों में से लगभग आधे लोगों की हालत 'बहुत गंभीर' है।

एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. दीपक माहेश्वरी ने बताया, 'कुल 11 लोगों की मौत हो गई है। पांच लोगों को मृत अवस्था में एसएमएस अस्पताल लाया गया था। पांच लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। जयपुरिया अस्पताल में एक व्यक्ति की मौत की खबर है।'

About The Author: News Desk