'पुष्पा 2' देख रहे थे दर्शक, अचानक आई पुलिस और इस शख्स के साथ 'खेल' हो गया!

नाटकीय गिरफ्तारी से लोग स्तब्ध रह गए

Photo: @MahaPolice X account

नागपुर/दक्षिण भारत। महाराष्ट्र के नागपुर में एक मल्टीप्लेक्स में देर रात 'पुष्पा 2' का शो देख रहे दर्शकों को वास्तविक जीवन का एक्शन दृश्य देखने को मिला, जब पुलिस ने सिनेमा हॉल में धावा बोलकर हत्या और मादक पदार्थ मामलों में वांछित एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया।

गुरुवार को मध्य रात्रि के कुछ समय बाद विशाल मेश्राम की नाटकीय गिरफ्तारी से लोग स्तब्ध रह गए, लेकिन पुलिस ने उन्हें आश्वासन दिया कि वे फिल्म का आनंद लेना जारी रख सकते हैं, क्योंकि पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया और उसे अपने साथ ले गई।

पचपावली पुलिस थाने के एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि मेश्राम 10 महीने से फरार था।  हाल ही में रिलीज हुई फिल्म में उसकी रुचि के बारे में पुलिस को पता चलने के बाद उसे आखिरकार पकड़ लिया गया।

साइबर निगरानी के जरिए मेश्राम और उसकी नई एसयूवी की गतिविधियों पर नजर रख रहे अधिकारियों ने भागने से रोकने के लिए सिनेमा हॉल के बाहर वाहन के टायरों की हवा निकाल दी थी।

इसके बाद पुलिस ने थिएटर में प्रवेश किया और फिल्म देखने में तल्लीन गैंगस्टर को तुरंत गिरफ्तार कर लिया तथा उसे विरोध करने का कोई मौका नहीं दिया।

आधी रात के बाद हुई इस नाटकीय गिरफ्तारी से दर्शक स्तब्ध रह गए, लेकिन उन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचा। मेश्राम फिलहाल नागपुर सेंट्रल जेल में बंद है और जल्द ही उसे नासिक की जेल में स्थानांतरित कर दिया जाएगा।

अल्लू अर्जुन अभिनीत एक्शन फिल्म 'पुष्पा 2' पांच दिसंबर को रिलीज हुई थी। यह 17 दिनों में 1029.90 करोड़ रुपए की कमाई कर बॉक्स ऑफिस पर हिट रही है।

About The Author: News Desk