प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान मिला

उन्होंने यह सम्मान भारत के लोगों को समर्पित किया है

Photo: narendramodi FB page

कुवैत सिटी/दक्षिण भारत। कुवैत ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को दोनों देशों के बीच अच्छे संबंधों को मजबूत करने में उनकी भूमिका के लिए अपने सर्वोच्च सम्मान - 'ऑर्डर ऑफ मुबारक अल-कबीर' से सम्मानित किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने यहां बयान पैलेस में कुवैत के अमीर शेख मेशल अल-अहमद अल-जबर अल सबाह से यह सम्मान प्राप्त किया।

मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, 'मुझे कुवैत के महामहिम अमीर शेख मेशल अल-अहमद अल-जबर अल सबा द्वारा मुबारक अल-कबीर ऑर्डर से सम्मानित किए जाने पर गर्व है।'

उन्होंने कहा, 'मैं यह सम्मान भारत के लोगों और भारत और कुवैत के बीच मजबूत दोस्ती को समर्पित करता हूं।'

यह सम्मान पारंपरिक रूप से राष्ट्राध्यक्षों और विदेशी शाही परिवारों के सदस्यों को मित्रता के प्रतीक के रूप में दिया जाता है।

पूर्व में यह सम्मान बिल क्लिंटन, प्रिंस चार्ल्स और जॉर्ज बुश जैसे नेताओं को मिल चुका है। इससे पहले, दिन में प्रधानमंत्री मोदी कुवैत में 26वें अरेबियन गल्फ कप के उद्घाटन समारोह में ‘मुख्य अतिथि’ के रूप में शामिल हुए।

प्रधानमंत्री मोदी कुवैत के अमीर, क्राउन प्रिंस और प्रधानमंत्री के साथ भव्य उद्घाटन समारोह में शामिल हुए। प्रधानमंत्री कार्यालय की विज्ञप्ति के अनुसार, इस कार्यक्रम ने प्रधानमंत्री को कुवैत के नेतृत्व के साथ अनौपचारिक बातचीत का अवसर भी प्रदान किया।

About The Author: News Desk