मैसूरु/दक्षिण भारत। मैसूरु नगर परिषद द्वारा शहर में एक सड़क के हिस्से का नाम कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दरामय्या के नाम पर रखने के प्रस्ताव पर कड़ी आपत्ति जताई गई है।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, प्रस्ताव में लक्ष्मी वेंकटरमणस्वामी मंदिर से आउटर रिंग रोड जंक्शन तक केआरएस रोड के एक हिस्से का नाम 'सिद्दरामय्या आरोग्य मार्ग' रखने का प्रस्ताव है।
चामराजा कांग्रेस विधायक हरीश गौड़ा के सुझाव के आधार पर मैसूरु नगर परिषद (एमसीसी) ने 22 नवंबर को अपनी बैठक में यह निर्णय लिया।
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, परिषद की बैठक में पेश किए जाने से पहले यह मामला मैसूरु के उपायुक्त के समक्ष रखा गया था। सूत्रों ने बताया कि इसके बाद 13 दिसंबर को एमसीसी ने एक समाचार पत्र में नोटिस जारी कर जनता से 30 दिनों के भीतर प्रस्ताव पर राय मांगी।
मैसूरु सिद्दरामय्या का गृह जिला है, जो मुख्यमंत्री के रूप में अपना दूसरा कार्यकाल पूरा कर रहे हैं। जद (एस) ने ऐतिहासिक शहर मैसूरु में केआरएस रोड का नाम 'सिद्दरामय्या आरोग्य मार्ग' रखने के कदम को निंदनीय बताया।
विपक्षी दल ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि सिद्दरामय्या एमयूडीए साइट आवंटन मामले में आरोपी हैं और लोकायुक्त पुलिस की जांच का सामना कर रहे हैं- 'मैसूरु नगर परिषद में कोई निर्वाचित बोर्ड नहीं है। कांग्रेस सरकार द्वारा नियुक्त अधिकारियों ने सिद्दरामय्या के नाम पर सड़क का नाम रखने का फैसला किया है, क्योंकि वे उनके आभारी हैं।'
जद (एस) ने आरोप लगाया कि कथित एमयूडीए घोटाले में शामिल मुख्यमंत्री के नाम पर सड़क का नामकरण न केवल ऐतिहासिक शहर मैसूरु के साथ, बल्कि पूरे राज्य के साथ 'विश्वासघात और अपमान' है।