खरगे और राहुल बेलगावी पहुंचे, कांग्रेस नेता बोले- गांधीजी के आदर्शों से प्रेरणा लेंगे

सिद्दरामय्या और डीके शिवकुमार ने उनका स्वागत किया

Photo: IndianNationalCongress FB Page

बेलगावी/दक्षिण भारत। कांग्रेस की लोकसभा सांसद डॉ. प्रभा मल्लिकार्जुन एसएस ने गुरुवार को बेलगावी में सीडब्ल्यूसी की विस्तारित बैठक के बारे में कहा कि हम यहां गांधीजी के सत्य, अहिंसा और समानता के आदर्शों से प्रेरणा लेंगे।

डॉ. प्रभा ने कहा कि इसके अलावा देश के मुख्य मुद्दों- जातिगत जनगणना, संविधान की रक्षा पर भी विचार-विमर्श करेंगे।

राज्यसभा सांसद रंजीत रंजन ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने संसद में बाबा साहब अंबेडकर का 'अपमान' किया है। प्रधानमंत्री मोदी ने एक बार भी गृह मंत्री को माफी मांगने के लिए नहीं कहा। 

रंजीत रंजन ने कहा कि जब तक अमित शाह माफी नहीं मांग लेते, हम छोड़ेंगे नहीं। इसके साथ ही सीडब्ल्यूसी में अडाणी, मणिपुर, बेरोजगारी, महंगाई सहित तमाम मुद्दों पर चर्चा होगी।

बता दें कि सीडब्ल्यूसी की विस्तारित बैठक 'नव सत्याग्रह' में शामिल होने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और नेता विपक्ष राहुल गांधी बेलगावी पहुंच गए हैं। इस अवसर कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दरामय्या और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने उनका स्वागत किया।

पार्टी ने बताया कि बेलगावी में आयोजित इस बैठक में देश के जरूरी मुद्दों पर चर्चा होगी और रणनीतिक दिशा तय की जाएगी। उसने कहा कि हम महात्मा गांधी और बाबा साहब की प्रेरणा से मिली नई उर्जा के साथ लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए आगे बढ़ेंगे।

About The Author: News Desk