पाकिस्तान: 26/11 के मास्टरमाइंड हाफिज सईद के करीबी आतंकवादी की मौत

'मक्की को आज सुबह दिल का दौरा पड़ा था

Photo: ISPR

लाहौर/दक्षिण भारत। मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड हाफिज सईद के साले और प्रतिबंधित जमात-उद-दावा के उप प्रमुख हाफिज अब्दुल रहमान मक्की की शुक्रवार को मौत हो गई। बताया गया कि उसे दिल का दौरा पड़ा था।

जमात-उद-दावा (जेयूडी) के अनुसार, 'प्रोफेसर' अब्दुल रहमान मक्की पिछले कुछ दिनों से बीमार था। लाहौर के एक निजी अस्पताल में उच्च मधुमेह के कारण उसका इलाज चल रहा था।

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, 'मक्की को आज सुबह दिल का दौरा पड़ा था, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसने अंतिम सांस ली।'

जेयूडी प्रमुख हाफिज सईद के साले मक्की को आतंकवाद विरोधी अदालत ने 2020 में आतंकवाद के वित्तपोषण के मामले में छह महीने की कैद की सजा सुनाई थी।

जेयूडी का उप प्रमुख मक्की आतंकवाद के वित्तपोषण में सजा सुनाए जाने के बाद से ही सुर्खियों में नहीं रहा था।

पाकिस्तान मुत्तहिदा मुस्लिम लीग (पीएमएमएल) ने एक बयान में कहा कि मक्की पाकिस्तानी विचारधारा का समर्थक था। साल 2023 में, मक्की को संयुक्त राष्ट्र द्वारा वैश्विक आतंकवादी घोषित किया गया था। 

About The Author: News Desk