मुंबई/दक्षिण भारत। यह छुट्टियों का मौसम हैं और बॉलीवुड सितारे इसे खूब इंजॉय कर रहे हैं। उन्होंने क्रिसमस भी धूमधाम से मनाया और उसकी फोटोज शेयर कीं। सोशल मीडिया पर इनकी फोटोज खूब चर्चा में हैं।
भूमि पेडनेकर
भूमि पेडनेकर ने एक विशाल क्रिसमस ट्री और खूबसूरती से सजाए गए अपने बगीचे में दौड़ने के क्षणों को साझा करते हुए लिखा- 'छुट्टियों की खुशी'।
सोनाक्षी सिन्हा
ये अभिनेत्री अपने क्रिसमस एडवेंचर को ऑस्ट्रेलिया ले गईं, जहां उन्होंने अपने पति जहीर इकबाल के साथ 'डेंट्री रेनफॉरेस्ट' को एक्सप्लोर किया। उन्होंने लिखा- 'रेनफॉरेस्ट में रहना पसंद आया'।
परिणीति चोपड़ा
परिणीति चोपड़ा ने पति राघव चड्ढा के साथ लंदन में सर्दियों का आनंद लिया। तस्वीरें साझा करते हुए उन्होंने घर पर बने पनीर फोंड्यू और रोमांटिक शाम का आनंद लिया। परिणीति ने लिखा- 'राघव और मुझे घर का बना पनीर फोंड्यू पसंद है।'
कृति सेनन
कृति सेनन द्वारा कबीर बहिया के साथ क्रिसमस मनाने की चर्चा ने भी एक मसालेदार मोड़ जोड़ दिया है।
सोहा अली खान
इस बीच सोहा अली खान ने बेटी इनाया और पति कुणाल खेमू के साथ दिल को छू लेने वाली तस्वीरों की एक सीरीज साझा करते हुए लिखा- 'यह साल का सबसे अद्भुत समय है!'
आलिया भट्ट
आलिया भट्ट ने अपनी पारिवारिक तस्वीरों से महफिल लूट ली। इस अवसर पर उन्होंने लिखा-'रोशनी के नीचे प्यार से घिरा क्रिसमस ऐसा ही लगता है'।
सोनम कपूर
सोनम कपूर ने सीज़न की शुरुआत पारिवारिक तस्वीरों की एक सीरीज के साथ की। उन्होंने लिखा- 'प्यारा महीना! दोस्त परिवार और ढेर सारा प्यार'।