रूस की जन्म दर 30 साल के सबसे निचले स्तर पर पहुंची!

फिनलैंड, स्पेन, जापान और दक्षिण कोरिया में जन्म दर और भी कम है

Photo: PixaBay

मास्को/दक्षिण भारत। रूसी विज्ञान अकादमी के जनसांख्यिकी विशेषज्ञ के अनुसार, इस वर्ष रूस की जन्म दर तीन दशकों में सबसे कम रहने की आशंका है। 

आरटी.कॉम के अनुसार, यूरेशियन समाचार एजेंसी के साथ एक साक्षात्कार में वादिम बेजवेरबनी ने समस्या के समाधान के लिए एक 'व्यवस्थित दृष्टिकोण' का आह्वान किया।

उन्होंने विभिन्न अनुमानों का हवाला देते हुए कहा कि मामला काफी हद तक निराशावादी बना हुआ है, क्योंकि वर्ष 2050 तक जनसंख्या में 6.2 मिलियन की कमी आ सकती है।

आरटी.कॉम ने बताया कि विशेषज्ञ का कहना है कि हमारे पास जनवरी से अक्टूबर तक के आंकड़े हैं। ईमानदारी से कहें तो हम जन्म दर के मामले में रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच चुके हैं। आशंका है कि वर्ष 2024 पिछले 30 वर्षों में सबसे कम आंकड़ों के साथ समाप्त होगा। पिछले वर्ष की तुलना में जन्म दर में 3 प्रतिशत की कमी आई है।'

बेजवेरबनी ने जनसांख्यिकीय नीति के लिए एक 'प्रणालीगत दृष्टिकोण' का आह्वान किया, जिसमें युवा परिवारों को किफायती आवास उपलब्ध कराने के उपाय, बच्चों वाले परिवारों के लिए सामाजिक लाभ में वृद्धि तथा कई बच्चों को जन्म देने वाली महिलाओं को शीघ्र सेवानिवृत्ति लेने के अवसर प्रदान करना शामिल होना चाहिए।

बेजवेरबनी ने कहा कि सही नीतियों के साथ, रूस आने वाले वर्षों में संभावित अपरिहार्य गिरावट के बाद वर्ष 2100 तक अपनी जनसंख्या को 145 मिलियन के स्तर पर वापस ला सकता है।

रूस की राज्य सांख्यिकी एजेंसी, रोसस्टेट के अनुसार, इस वर्ष की शुरुआत में देश की जनसंख्या 146 मिलियन से कुछ अधिक थी।

विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार रूस की जनसंख्या लगभग 145 मिलियन है तथा अनुमान है कि वर्ष 2050 तक यह लगभग 10 मिलियन घटकर 136.1 मिलियन हो जाएगी।

पिछले महीने क्रेमलिन ने रूस की घटती जनसंख्या पर चिंता जताई थी और प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने जनसांख्यिकीय गिरावट को देश के लिए 'बड़ी चुनौती' बताया था।

राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भी पिछले सप्ताह कहा था कि यह अत्यंत महत्त्वपूर्ण मामला है और रूस के लिए प्रमुख मुद्दों में से एक है।

हालांकि राष्ट्रपति पुतिन ने बताया कि रूस ही ऐसा एकमात्र देश नहीं है, जो इस तरह की समस्याओं का सामना कर रहा है। नॉर्वे के आंकड़े मोटे तौर पर रूसी आंकड़ों से मिलते-जुलते हैं, जबकि फिनलैंड, स्पेन, जापान और दक्षिण कोरिया में जन्म दर और भी कम है।

About The Author: News Desk