पाक फौज और तालिबान के बीच मचा भारी घमासान, 8 और लोगों की गई जान

दर्जनभर लोग घायल हुए हैं

Photo: ISPR

रावलपिंडी/दक्षिण भारत। पाकिस्तानी फौज और अफगा​न तालिबान के बीच मचे भारी घमासान में कई लोगों के मारे जाने की खबरें आ रही हैं। इस बीच, पाकिस्तानी मीडिया में दावा किया गया है कि शनिवार देर रात तक जारी रही झड़पों के दौरान अफगान पक्ष के कम से कम आठ लोग मारे गए और नागरिकों सहित 13 लोग घायल हो गए।

बता दें कि मंगलवार को पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों द्वारा अफगानिस्तान के पूर्वी पकतिका प्रांत में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के कथित शिविरों पर बमबारी किए जाने के बाद से दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी जारी है।

डॉन की एक रिपोर्ट के अनुसार, ताजा झड़पों में फ्रंटियर कोर का एक सैनिक ढेर हो गया, जबकि 11 अन्य घायल हो गए। ये झड़पें अफगान सीमा पर आतंकवादियों द्वारा पाकिस्तान में घुसपैठ करने की कोशिश के बाद शुरू हुईं।

बताया गया कि शुक्रवार रात को अफगान आतंकवादियों ने सीमा पर घुसपैठ की कोशिश की थी, लेकिन पाकिस्तानी सुरक्षा बलों के साथ भिड़ंत के कारण कोशिश विफल हो गई।

पाकिस्तानी मीडिया में दावा किया गया कि घुसपैठ का प्रयास विफल होने के बाद आतंकवादी अफगान सेना में शामिल हो गए और शनिवार की सुबह हल्के और भारी हथियारों से पाकिस्तानी चौकियों पर गोलीबारी की।

दिनभर चलीं झड़पों में अफगान बलों और आतंकवादियों ने घोजगढ़ी, माथा संगर, कोट राघा और तारी मेंगल इलाकों में सीमा चौकियों को निशाना बनाया। सूत्रों ने दावा किया कि जवाबी कार्रवाई में दूसरी तरफ काफी नुकसान पहुंचा।

पिछले सप्ताह, पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने अफगान सरकार से टीटीपी के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा था। उन्होंने इस बात पर जोर दिया ​था कि अफगान धरती से पाकिस्तान पर हमले देश के लिए रेड लाइन है। उन्होंने कहा कि इस्लामाबाद इस मुद्दे पर काबुल के साथ बातचीत करने के लिए तैयार है, लेकिन वार्ता और हमले एकसाथ नहीं चल सकते।

आरोप लगाया गया है​ कि अफगान तालिबान सीमा के अपने हिस्से में स्थित टीटीपी आतंकवादियों को लगातार समर्थन दे रहा है।

About The Author: News Desk