ठेकेदार आत्महत्या मामले की जांच सीआईडी ​​करेगी: जी परमेश्वर

सिविल ठेकेदार ने 26 दिसंबर को कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी

Photo: DrGParameshwara FB Page

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। कर्नाटक सरकार ने ठेकेदार आत्महत्या मामले को आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) को सौंप दिया है। राज्य के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने सोमवार को यह जानकारी दी।

परमेश्वर ने यहां संवाददाताओं से कहा, 'भाजपा ने इस मामले में ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज मंत्री प्रियांक खरगे के खिलाफ आरोप लगाए हैं। हमने मामला सीआईडी ​​को सौंप दिया है।'

सिविल ठेकेदार सचिन पंचाल ने 26 दिसंबर को बीदर जिले में चलती ट्रेन के आगे लेटकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी।

अपने सुसाइड नोट में उसने प्रियांक खरगे के करीबी सहयोगी राजू कपनूर पर यह कठोर कदम उठाने के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया।

उसने आरोप लगाया कि कपनूर को एक करोड़ रुपए देने के लिए मौत की धमकियां मिल रही थीं, हालांकि कपनूर ने आरोपों को खारिज कर दिया।

प्रियांक खरगे ने भी कहा कि इस मामले में उनकी कोई भूमिका नहीं है, क्योंकि सुसाइड नोट में उनका नाम नहीं है। उन्होंने सच सामने लाने के लिए मामले की जांच की भी मांग की है।

About The Author: News Desk