नई दिल्ली/दक्षिण भारत। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बुधवार को लोगों को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं और उनसे भारत तथा विश्व के लिए अधिक उज्ज्वल, अधिक समावेशी और टिकाऊ भविष्य बनाने के लिए मिलकर काम करने की प्रतिबद्धता को नवीनीकृत करने को कहा।
उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, 'सभी को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं! वर्ष 2025 सभी के लिए खुशी, सद्भाव और समृद्धि लेकर आए!'
उन्होंने कहा, 'इस अवसर पर, आइए हम भारत और विश्व के लिए एक उज्ज्वल, अधिक समावेशी और टिकाऊ भविष्य बनाने के लिए मिलकर काम करने की अपनी प्रतिबद्धता को नवीनीकृत करें।'