नए साल के पहले दिन पुतिन ने उठाया बड़ा कदम, बढ़ेंगी यूरोप की मुश्किलें!

इस रास्ते से यूरोप को गैस की आपूर्ति अब पूरी तरह से निलंबित हो गई है

Photo: kremlin website

मास्को/दक्षिण भारत। रूस ने एक जनवरी को सुबह 8 बजे मास्को समय के अनुसार यूक्रेन के माध्यम से गैस पारगमन को आधिकारिक तौर पर बंद कर दिया है, जिससे साल 2019 से चले आ रहे अनुबंधों की समाप्ति की पुष्टि हो गई है।

रूसी ऊर्जा दिग्गज गैज़प्रोम ने यूक्रेनी कंपनियों नैफ्टोगैज़ और यूक्रेन के गैस ट्रांसमिशन सिस्टम ऑपरेटर के साथ पारगमन समझौते को आगे बढ़ाने के लिए वार्ता विफल होने के बाद इस रोक की घोषणा की।

एक प्रेस विज्ञप्ति में गैज़प्रोम ने कहा, 'इन समझौतों को बढ़ाने के लिए यूक्रेनी पक्ष के बार-बार और स्पष्ट इन्कार के कारण, गैज़प्रोम को 1 जनवरी, 2025 से यूक्रेन के माध्यम से पारगमन के लिए गैस की आपूर्ति करने के तकनीकी और कानूनी अवसर से वंचित किया गया।'

परिणामस्वरूप, इस रास्ते से यूरोप को गैस की आपूर्ति अब पूरी तरह से निलंबित हो गई है। यूक्रेन से होकर गुजरने वाली गैस पाइपलाइन स्लोवाकिया तक जाती है, जिसे रूसी गैस प्राप्त होते रहने की आशा थी और उसने यूक्रेन से पारगमन समझौतों को बढ़ाने का आग्रह किया था।

गैस पारगमन रोकने के कीव के निर्णय के जवाब में, स्लोवाक के प्रधानमंत्री रॉबर्ट फिको ने पिछले सप्ताह यूक्रेन को बिजली की आपूर्ति में कटौती की धमकी दी थी। गैज़प्रोम और कई यूरोपीय खरीदारों के बीच चल रहे दीर्घकालिक समझौतों के बावजूद यूक्रेन के माध्यम से रूसी गैस आपूर्ति के लिए पांच साल का अनुबंध समाप्त हो गया।

यूक्रेनी अधिकारियों ने पारगमन की समाप्ति की पुष्टि की तथा इसे राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में एक ऐतिहासिक घटना बताया। कीव लंबे समय से मास्को के साथ किसी नए पारगमन समझौते की संभावना से इन्कार करता रहा है।

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने 19 दिसंबर को अपनी वार्षिक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, 'यह स्पष्ट है कि पारगमन अनुबंध अब अस्तित्व में नहीं रहेगा। लेकिन हम प्रबंधन करेंगे, गैज़प्रोम प्रबंधन करेगा।'

About The Author: News Desk