नई दिल्ली/दक्षिण भारत। निशानेबाज मनु भाकर, शतरंज विश्व चैंपियन डी गुकेश, पुरुष हॉकी कप्तान हरमनप्रीत सिंह और पैरा एथलीट प्रवीण कुमार को इस साल के मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा
22 वर्षीया भाकर अगस्त में 10 मीटर एयर पिस्टल व्यक्तिगत और 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धाओं में कांस्य पदक जीतकर ओलंपिक के एक ही संस्करण में दो पदक जीतने वाली स्वतंत्र भारत की पहली एथलीट बन गईं।
उन्हीं खेलों में हमरानप्रीत की अगुआई में भारतीय हॉकी टीम ने लगातार दूसरा कांस्य पदक जीता था।
दूसरी ओर, 18 वर्षीय गुकेश सबसे कम उम्र के विश्व चैंपियन बने और उन्होंने पिछले वर्ष शतरंज ओलंपियाड में भारतीय टीम को ऐतिहासिक स्वर्ण पदक जीतने में भी मदद की।
चौथे पुरस्कार प्राप्तकर्ता पैरा हाई-जम्पर प्रवीण होंगे, जिन्हें पेरिस पैरालिम्पिक्स में टी64 चैंपियन का खिताब मिला था।
टी64 वर्गीकरण उन एथलीटों के लिए है जिनके घुटने के नीचे एक या दोनों पैर नहीं हैं और जो दौड़ने के लिए कृत्रिम पैर पर निर्भर हैं।
खेल मंत्रालय ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, 'पुरस्कार विजेता 17 जनवरी को सुबह 11 बजे राष्ट्रपति भवन में विशेष रूप से आयोजित एक समारोह में भारत के राष्ट्रपति से अपने पुरस्कार प्राप्त करेंगे।'