नई दिल्ली/दक्षिण भारत। दिल्ली पुलिस ने एक 23 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जिसने खुद को अमेरिका स्थित मॉडल बताकर डेटिंग ऐप पर दोस्ती कर 700 से ज्यादा महिलाओं को ठगने का आरोप लगाया है।
दिल्ली पुलिस की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि पश्चिमी जिले के साइबर थाने ने तुषार बिष्ट को बम्बल और स्नैपचैट जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का दुरुपयोग कर पीड़िताओं को फंसाने, निजी फोटो और वीडियो का इस्तेमाल कर उन्हें ब्लैकमेल करने और पैसे ऐंठने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) विचित्रा वीर ने बयान में कहा, 'अमेरिका स्थित फ्रीलांस मॉडल के रूप में खुद को पेश करते हुए, आरोपी ने एक आभासी अंतरराष्ट्रीय मोबाइल नंबर और ब्राजीलियाई मॉडल की तस्वीरों का उपयोग करके फर्जी पहचान बनाई।'
बिष्ट ने विभिन्न ऑनलाइन डेटिंग प्लेटफार्मों पर 18 से 30 वर्ष की आयु की महिलाओं से जुड़ने के लिए फर्जी प्रोफाइल का इस्तेमाल किया। बयान में कहा गया, 'उनके मुख्य लक्ष्य बम्बल, स्नैपचैट और वॉट्सऐप के उपयोगकर्ता थे।'
डीसीपी ने कहा कि बिष्ट ने बातचीत करके पीड़िताओं का विश्वास हासिल किया और उन्हें निजी और अंतरंग तस्वीरें और वीडियो साझा करने के लिए राजी किया।
डीसीपी ने कहा, 'एक बार जब उसने सामग्री प्राप्त कर ली तो ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया, पीड़िताओं को धमकी दी कि अगर उन्होंने उसे पैसे नहीं दिए तो वह संवेदनशील सामग्री को ऑनलाइन लीक कर देगा या डार्क वेब पर बेच देगा।'